
उत्तराखंड राज्य में खालिस्तान समर्थक और पंजाब से भगोड़े अमृतपाल सिंह को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया था मगर अब उत्तराखंड राज्य के 3 जिले हरिद्वार, देहरादून और उधम सिंह नगर में इस मामले को लेकर एक बार फिर से अलर्ट जारी कर दिया गया है और इन जिलों में चेकिंग भी बढ़ा दी गई है। बता दें कि पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस से संपर्क किया है और पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के उत्तराखंड में छिपे होने की आशंका भी जताई है। सीमाओं पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है और अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. मुकेश के अनुसार पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के उत्तराखंड में छिपे होने की आशंका जताई है जिसके बाद उत्तराखंड की सीमाओं में सख्ती बढ़ा दी गई है क्योंकि पुलिस को यह अंदेशा है कि अमृतपाल सिंह उत्तराखंड से नेपाल भाग सकता है इसलिए उन्होंने पुलिस को पहले से ही अलर्ट कर दिया है। इनपुट्स मिलने के बाद अब हरिद्वार, देहरादून और उधम सिंह नगर में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं और पंजाब तथा हरियाणा से लगती सीमाओं पर चौकसी भी बढ़ा दी गई है तथा तीनों जिलों के एसएसपी को निर्देश देते हुए कहा गया है कि बॉर्डर पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जाए और वाहनों की चेकिंग की जाए। वहीं दूसरी तरफ एसटीएफ की ओर से भी अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ पंजाब पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है तथा यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि अमृतपाल पंजाब से फरार होने के बाद उत्तराखंड होते हुए नेपाल भाग सकता है।
