Bank Holiday -: अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, तुरंत निपटा लें काम

अप्रैल महीने में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी हो गई है| अगर आपको बैंकिंग से जुड़ा कोई काम है तो इन छुट्टियों के मुताबिक ही अपनी योजना बनाए|


बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार के साथ क्षेत्रीय और राष्ट्रीय छुट्टियों को मिलाकर अप्रैल में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे|


अप्रैल महीने में महावीर जयंती, बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन, गुड फ्राइडे, डॉ बाबा साहब अंबेडकर जयंती, संक्रांति/ बीजू महोत्सव/ विशु महोत्सव, तमिल नववर्ष दिवस, विशु/ बोहाग बिहू, बंगाली नववर्ष दिवस (नबबरथा), शब-एल- कद्र, ईद-उल-फितर (रमजान ईद) /गरिया पूजा/ जुमान-उल-विदा और रमजान ईद (ईद-उल-फितर) पर बैंक बंद रहेंगे|