बड़ी खबर -: कॉलेजों में फ्लाइंग टीम ने मारा छापा, पर्चियों से नकल करते मिले छात्र

बड़ी संख्या में नकल करने का मामला सामने आने के बाद फ्लाइंग टीम के सदस्य भी हैरत में पड़ गए|


हरिद्वार में धनौरी के एक कॉलेज में 22 और दूसरे में दो बच्चे नकल करते हुए पकड़े गए हैं|
इन दिनों कॉलेज में एमएससी की परीक्षाएं चल रही थी| फ्लाइंग टीम की ओर से की गई कार्रवाई में परीक्षा केंद्र में छात्र पर्चियों से नकल करते मिले|


बताते चलें कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की परीक्षाएं चल रही है| परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से फ्लाइंग टीम का गठन हुआ है| बीते दिवस प्रथम पाली में पीजी कॉलेज धनौरी में एमएससी प्रथम सेमेस्टर की रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और जंतु विज्ञान की परीक्षा में एक साथ 22 छात्र नकल करते हुए पाए गए| नकल करते हुए बच्चों की इतनी बड़ी संख्या को देखकर फ्लाइंग टीम के सदस्य भी हैरत में पड़ गए|
नकलची बच्चियों की कॉपियां लेकर सील कर दी गई|


वही शाम की पाली में धनौरी की ही हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज में एमएससी तृतीय सेमेस्टर में दो बच्चे नकल करते पाए गए| उनकी कॉपियों को भी सील कर दिया गया| टीम ने इस संबंध में विश्वविद्यालय को सूचना दे दी गई थी|