बड़ी खबर -: 10वीं की छात्रा ने आखिरी पेपर से पहले की आत्महत्या, फंदे पर लटका मिला शव

केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा दसवीं की छात्रा ने अपने आखिरी पेपर से पहले मौत को गले लगा लिया|


जानकारी के अनुसार छात्रा का शव उसके कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला| पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है|


मूल रूप से अल्मोड़ा के सोमेश्वर स्थित सर्प गांव के रहने वाले हरीश जोशी वर्तमान में कोतवाली क्षेत्र के नवाबी रोड स्थित मथुरा विहार में अपनी पत्नी रेखा, बेटी तनुजा और बेटे चंद्रशेखर के साथ किराए के मकान में रहते हैं| बीते रविवार को उनकी 16 वर्षीय बेटी तनुजा का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला| तनुजा केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 10 की छात्रा थी| इन दिनों उसकी परीक्षाएं चल रही थी| 21 मार्च को उसका गणित का अंतिम पेपर होना था|


परिजनों के अनुसार, रविवार को तनुजा सुबह ट्यूशन गई थी| वहां से लौटकर तनुजा ने सभी के साथ खाना खाया| तनुजा के पिता हरीश कठघरिया इलाके में काम करने चले गए, उसकी मां रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाती है, वह भी दुकान में चली गई और छोटा भाई चंद्रशेखर कुत्ता टहलाने चला गया, जब उसका भाई लौटा तो उसने तनुजा के कमरे का दरवाजा खटखटाया काफी देर तक आवाज देने के बाद भी तनुजा ने दरवाजा नहीं खोला और न ही अंदर से तनुजा ने कोई जवाब दिया| भाई ने परिजनों को बुलाया, उसके बाद पिता ने दरवाजा तोड़ा तो तनुजा फंदे पर लटकी हुई थी| तनुजा को फंदे से उतारकर सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए| जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया| अपनी बहन को खो देने का पता चलने पर भाई सदमे में है|