उत्तराखंड में धीरे-धीरे कोरोना कम होता जा रहा है साथ ही कोरोना होने वाली मौतों में भी कमी हो रही है और रिकवरी डर भी 96.01 पहुंच चुकी है| मंगलवार को राज्य में 2 जिलों जिसमें देहरादून से 7 और हरिद्वार से एक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया| मंगलवार को राज्य में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई| अब राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 175 से घटकर 165 हो गई है|
स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार राज्य में मंगलवार को 9114 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 8 सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई| 11 जिले जिसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, उधम सिंह नगर, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग से एक भी कोरोना मरीज सामने नहीं आया| राज्य में संक्रमण दर 0.09 पहुंच गई है|
बीते 4 दिनों से अल्मोड़ा जिले में एक भी मरीज सामने नहीं आया है| जिले में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3 रह गई है| अब तक 11972 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिसमें से 11813 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं|