Uttarakhand -गंगा में डूबे तीन युवको के शव बरामद…….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में होली के दिन गंगा घाट में डूबे डीआईटी विश्वविद्यालय के बीटेक के छात्रों का लक्ष्मण झूला के गरुड़ चट्टी के पास पैर फिसलने से यह दोनों गंगा में डूब गए। एसडीआरएफ की टीम ने उनके शव बरामद कर लिए हैं। बता दें कि बुधवार को 8 मार्च 2023 को डीआईटी यूनिवर्सिटी देहरादून के कुछ छात्र घूमने के लिए शिवपुरी क्षेत्र में आए थे और उसके बाद यह लोग नमामि गंगे घाट पर नहाने के लिए चले गए। वही 22 वर्षीय आदित्य राज और 22 वर्षीय उत्कर्ष नहाते समय गंगा के तेज बहाव में डूब गए। घटना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा इन्हें तलाशा गया और उसके लिए सर्च अभियान भी चलाया मगर कई समय तक इनके शव बरामद नहीं हो पाए जिसके बाद अब जाकर इनका शव बरामद हो पाया है। वहीं दूसरी तरफ एसडीआरएफ की टीम ने होली के रोज लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के गरुड़ चट्टी के निकट पैर फिसलने से गंगा में डूबे युवक को बरामद कर लिया है। बता दें कि बुधवार को बैराज के जलाशय में एक शव दिखाई देने की सूचना मिली जिसके बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू उपकरणों की मदद से शव को जलाशय से बाहर निकाला। पुलिस ने इन तीनों के शवों को अलग-अलग जगह से बरामद किया है। तीसरे शव की पहचान 26 वर्षीय सुशोभित यादव विकास नगर कॉलोनी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। तीनों शवों को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है।