चिंताजनक -: उत्तराखंड में 2 मरीजों में हुई H3N2 इंफ्लुएंजा वायरस की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में 2 सैंपल में एच-3 एन-2 वायरस के मिलने की पुष्टि हुई है, हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि जितने सैंपलों की जांच हुई है उसकी तुलना ये संख्या काफी कम है|


बताते चलें कि राज्य में मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में सबसे पहले कोविड संक्रमण की जांच की सुविधा शुरू हुई थी| बाद में जांच का दायरा बढ़ाया गया और मेडिकल कॉलेज में स्वाइन फ्लू समेत अन्य इंफ्लुएंजा की जांच की सुविधा शुरू की गई| बीते 7 मार्च को H3N2 वायरस के 2 मरीजों की पुष्टि हुई है|


मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष ने वायरस मिलने की पुष्टि की है| इस दौरान कहा गया, घबराने की जरूरत नहीं है| इन्फ्लूएंजा फ्लू है| इंफ्लुएंजा वाले मरीज और चिकित्सकों को मास्क पहनने की हिदायत दी गई है और सभी लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने को कहा| इसके अलावा हाथों की नियमित सफाई, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने, पौष्टिक आहार लेने, सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा गया है|
वहीं, स्वास्थ्य महानिदेशक ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सीजनल इंफ्लुएंजा से बचाव के निर्देश जारी कर दिए हैं| जिसके तहत सीएचसी ही नहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक पीपीई किट, एन-95 मास्क आदि उपलब्ध कराने को कहा गया है|