उत्तराखंड बजट सत्र -: आज राज्यपाल के अभिभाषण से होगा बजट सत्र का आगाज, सदन में हंगामे के आसार

आज से उत्तराखंड में बजट सत्र का आगाज होगा|


उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के अभिभाषण के साथ ही विधानसभा के बजट सत्र का आगाज हो जाएगा| अभिभाषण के जरिए धामी सरकार की 1 साल की उपलब्धियों को सदन के पटल पर रखेंगे| जिसके माध्यम से यह बताने का प्रयास किया जाएगा कि अगले 1 साल में धामी सरकार के विकास का रूट में क्या होगा|


दूसरी ओर बजट सत्र से 1 दिन पहले मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं से गैरसैंण कूच करने का आवाहन किया है| विधानमंडल दल की बैठक में कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति तैयार कर ली है| मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष विरोधी तेवर दिशा सकता है, जिससे सदन में हंगामे के आसार है|
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार दोपहर भराड़ीसैंण पहुंचे और उनकी अध्यक्षता में शाम को भाजपा विधानमंडल दल की बैठक हुई| इस दौरान सत्तापक्ष ने सदन में विपक्ष की ओर से उठने वाले संभावित मुद्दों पर चर्चा कर रणनीति बनाई| मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से अपेक्षा की है कि वह सदन में पूरी तैयारी के साथ आएंगे और अनुपूरक प्रश्नों के जवाब तैयार रखेंगे| सत्र की प्रस्तुति से पहले मुख्यमंत्री आज एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे| बैठक सुबह 11:30 बजे विधानसभा भवन भराड़ीसैंण में होगी|