उत्तराखंड राज्य में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है। इस बार बीते फरवरी माह से गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं। बीते कई दिनों से प्रदेश में आसमान साफ है और चटक धूप खिल रही है जिसके कारण मैदानी भागों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों में भी तापमान में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फिलहाल पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह- शाम हल्की ठंड महसूस हो रही है तथा फ्लू और वायरल भी लोगों को काफी परेशान कर रहा है। ऐसे में बच्चों तथा बुजुर्गों को विशेष तौर पर स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी गई है। इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ रविवार की शाम तक उत्तराखंड में दस्तक दे सकता है और राज्य में आगामी सोमवार से एक बार फिर से मौसम बदल सकता है तथा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग ,बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश के आसार है वहीं मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा लेकिन कल रविवार के दिन तक मौसम में कोई परिवर्तन नहीं होगा और तपिश बनी रहेगी। मैदानी क्षेत्रों में अधिक गर्मी महसूस की जाएगी और वही सोमवार से मौसम करवट बदलेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में इस दौरान हल्की बारिश होगी मगर मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा जिससे तापमान में वृद्धि होगी।
One thought on “Uttarakhand -राज्य में गर्मी तोड़ रही है रिकॉर्ड…… इस दिन से बारिश के आसार”
Comments are closed.
The wather in hill region is cold then jowls could you say about hot wather in uttarakhand? Please note that Uttarakhand is a hill state and always talk about hill area first.