उत्तराखंड राज्य के लिए यह बेहद ही खुशी की बात है कि देश की कुल 51 कंपनियों में से उत्तराखंड ने अपनी जगह शीर्ष 12 में बनाई है। उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने केंद्र सरकार के इंटीग्रेटेड रेटिंग में 12 वा स्थान हासिल किया है। बता दे कि देश में कुल 51 ऐसी कंपनियां है लेकिन ए रेटिंग केवल 12 कंपनियों को प्राप्त हो पाई है और उत्तराखंड के लिए यह बेहद ही अच्छी खबर है कि राज्य में इंटीग्रेटेड रेटिंग शीर्ष 12 में अपनी जगह बनाई है। उत्तराखंड ने पिछले वर्ष 53.6% रेटिंग से बढ़ोतरी कर ली है और 81.7% का स्कोर प्राप्त किया है। कर्नाटक की विद्युत वितरण कंपनी यूपीसीएल के प्रदर्शन से प्रभावित होकर कार्य पद्धति का अध्ययन करने देहरादून पहुंची है। इसके साथ ही यहां यूपीसीएल मुख्यालय में उन्होंने ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक से मुलाकात की और ए रेटिंग मिलने पर उन्हें बधाई दी और कार्य पद्धति तथा गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान हानियों में कमी लाने के लिए उठाए जाने वाले कदम तथा अन्य महत्वपूर्ण पहल के बारे में भी जानकारी साझा की गई और प्रतिनिधि मंडल ने ऊर्जा निगम स्थित मुख्यालय डाटा सेंटर तथा कार्यालय व कॉल सेंटर का भी भ्रमण किया। ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार द्वारा बताया गया कि यूपीसीएल दिन- प्रतिदिन नए आयाम हासिल कर रहा है और देश भर में स्थित 51 ऊर्जा वितरण निगमों की इंटीग्रेटेड रेटिंग में यूपीसीएल ने ए रेटिंग के साथ देश के अग्रणी 12 वितरण निगमों में अपना स्थान बनाया है। यह राज्य के लिए बेहद ही खुशी की बात है और उत्तराखंड को ए रेटिंग मिलने से प्रभावित होकर कर्नाटक राज्य विद्युत वितरण कंपनी बैंगलूरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी की 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल भी देहरादून पहुंचा।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर