आने वाले नए साल में आम आदमी को फिर लगेगा झटका क्योंकि नए साल के साथ कुछ चीजें और भी महंगी हो जाएंगी आगामी 1 जनवरी 2022 से कपड़े और जूते महंगे हो जाएंगे क्योंकि सरकार नए साल से जीएसटी को 5 फ़ीसदी से 12 फ़ीसदी कर देगी इस हिसाब से जनता को 7 फ़ीसदी टैक्स अधिक चुकाना पड़ेगा। यह 7 फ़ीसदी टैक्स 1000 से कम मूल्य की वस्तुओं में चुकाना पड़ेगा क्योंकि 1000 से अधिक मूल्य की वस्तुओं में पहले से ही 12 फ़ीसदी टैक्स लगाया गया है।
टैक्स में 7 फ़ीसदी बढ़ोतरी करने से आमजन को और भी अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है पहले से ही महंगाई बहुत बढ़ चुकी है और अब कपड़ों और जूतों में भी जनता को 7 फ़ीसदी टैक्स अधिक चुकाना पड़ेगा। सरकार के इस फैसले से छोटे व्यापारी काफी नाराज है। देहरादून की व्यापारियों का कहना है कि अगर सरकार अपने इस निर्णय से पीछे नहीं हटी तो कपड़ा और जूता व्यापारी इस नियम के खिलाफ आंदोलन करेंगे। व्यापारियों का कहना है कि यदि बदलाव करना ही था तो 12 फ़ीसदी को 5 फ़ीसदी कर देते लेकिन 5 फ़ीसदी टैक्स को 12 फ़ीसदी करना सरकार का जनता के विरुद्ध कदम उठाना है सरकार के इस कदम से ना सिर्फ आमजन बल्कि छोटे व्यापारियों को भी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।