Almora – गुमशुदा नाबालिक लड़की को बरामद करके, युवक को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा – दन्या पुलिस ने गुमशुदा नाबालिक लड़की को बरामद करके भगाकर ले जाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया| दिनांक 22.10.2021 को दन्या निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिक लडकी के बिना बताए घर से चले जाने और वापस ना आने के संबंध में थाना दन्या में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।उक्त के आधार पर थाना दन्या में एफ0आई0आर0 31/21 धारा 365 ipc (गुमशुदगी) बनाम अज्ञात पंजीकृत कर जांच उ0 नि0 इंद्र सिंह ढैला के सुपुर्द की गई।

एस0एस0पी0 अल्मोड़ा श्री पंकज भट्ट द्वारा मामले को निकट पर्यवेक्षण में लेकर गुमशुदा को तत्काल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। दिनाँक 18-11-2021 को उ0नि0 इन्दर सिंह ढैला द्वारा कड़ी सुरागरसी पतारसी के आधार पर गुमशुदा बालिका को गोविन्द प्रसाद पुत्र प्रेम राम निवासी ग्राम मैरोली बसोली के साथ बसोली यात्री स्टैण्ड से बरामद किया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि गोविंद प्रसाद उपरोक्त बालिका को जबरदस्ती भागा कर ले जा रहा है, पीड़ित बालिका के बयान के आधार पर अभियोग में धारा 363/366 A /376 व 5 ठ/6 पॉक्सो अधि0 की बढ़ोतरी कर अभियुक्त गोविन्द प्रसाद को गिरफ्तार कर आवश्क कार्यवाही की गई।