Uttrakhand-राज्य में गढ़वाली फिल्म “मेरु गौ” को टैक्स फ्री करने की मांग

उत्तराखंड राज्य में राज्य सरकार से पहाड़ के गांवों के दर्द को बयां करने वाले गढ़वाली फिल्म “मेरु गौ” को टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है। यह मांग यूकेडी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी द्वारा की गई है। उनका कहना है कि पहाड़ के दर्द को बयां करती हुई गढ़वाली फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए। राजपुर रोड स्थित सिल्वरसिटी मल्टीप्लेक्स में आयोजित शो के बाद यूकेडी नेता बीडी रतूड़ी, विजय बोडाई ,सुनील ध्यानी, विजेंद्र रावत ने फिल्म के विषय व कलाकारों के अभिनय की सराहना करते हुए यह बात सही है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को दर्शाया गया है और राज्य की मांग का औचित्य तथा राज्य की राजधानी गैरसैंण की प्रासंगिकता का उल्लेख किया गया है तथा इस फिल्म को बढ़ावा देने के लिए पहाड़ी जनमानस को आगे आना चाहिए और बेशक इस फिल्म के निर्माता निर्देशक बधाई के हकदार हैं और राज्य में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर देना चाहिए।