अल्मोड़ा:-धूमधाम से मनाया गया पतंजलि योगपीठ हरिद्वार भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति का 28 वां स्थापना दिवस

अल्मोड़ा। आज दिनांक 5 जनवरी 2023 को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति का 28वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर कृष्ण दीपचंद बिष्ट के निवास स्थान ईश्वरी भवन, रानी धारा रोड में विश्व शांति एवं जनकल्याण ,जनहित की समृद्धि, स्वास्थ्य एवं सफलता के लिए हवन यज्ञ कराया गया। इसमें पतंजलि के पांचों संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग कर सबके लिए मंगलकामनाएं और प्रार्थनाएं की गई।
दीपचंद बिष्ट जिला प्रभारी पतंजलि अल्मोड़ा, माया भोज जिला महिला प्रभारी पतंजलि अल्मोड़ा
,कमल कुमार बिष्ट युवा प्रभारी पतंजलि अल्मोड़ा, भूपेंद्र बल्दिया जिला प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति अल्मोड़ा,मंजू जोशी तहसील प्रभारी महिला पतंजलि अल्मोड़ा,
तुलसी सिराड़ी तहसील प्रभारी महिला पतंजलि, भनोली अल्मोड़ा,
ज्योति सतवाल युवा महिला प्रभारी पतंजलि अल्मोड़ा,
साथ ही पुष्पा बल्दियां, कैलाश , शंभू दत्त,
प्रांजल ,अनीता लोहनी,
सिद्धि सिराड़ी आदि हवन यज्ञ में सम्मिलित हुए और विश्व शांति की प्रार्थना की। हवन यज्ञ का आयोजन दीपचंद बिष्ट के निवास स्थान ईश्वरी भवन, रानी धारा रोड, अल्मोड़ा में संपन्न हुआ।