देहरादून| अब पर्यटक उत्तराखंड के दूरस्थ स्थानों पर अल्ट्रा लग्जरी वैन कैरवान से अपने परिवार और दोस्तों के साथ सफर कर सकेंगे|
यह सुविधा उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) के सहयोग से मिल रही है| 8 दिनों की अवधि में शारीरिक दूरी के साथ राज्य की सभी पर्यटन स्थलों का पर्यटक भ्रमण कर सकेंगे|
यूटीडीबी ने आधुनिक सुविधाओं से लैस विशेष वाहन कैरवान की शुरुआत कर दी है| सोमवार को उसकी शुरुआत की गई इस दौरान पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने कहा कि यात्रा के शौकीन पर्यटकों के लिए यह कैंपिंग वाहन घर जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा| इस वाहन के साथ पर्यटक शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सड़क के रास्ते कहीं भी यात्रा कर सकते हैं| इसमें भोजन, आवाज, एलसीडी टीवी, सैटेलाइट टीवी, जीपीआरएस नेवीगेशन सिस्टम, वॉशरूम, पेंट्री, कॉफी मेकर, माइक्रोवेव की सुविधा मिलेगी|
बताते चलें कि एक कैरवान 5 और दूसरी गोर्खा कैरवान 3 सीटर है| जो कि अत्याधुनिक सुविधाओं से भरपूर है| इस वाहन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि पर्यटक शारीरिक दूरी के साथ पर्यटन स्थलों को घूम कर सुरक्षित महसूस करेंगे| इसकी यात्रा अवधि 8 दिनों की होगी| जिसमें पर्यटक लगभग 900 किमी से अधिक की दूरी तय कर सकेंगे| इन 8 दिनों में इसका रूट पंतनगर से शुरू होकर टनकपुर में साहसिक गतिविधियां करते हुए पंचेश्वर, बिनसर, गरुड़ , ओली टिहरी होते हुए वापस देहरादून होगा|