अल्मोड़ा -: मेडिकल कॉलेज में होगी 3 जिलों के कोरोना सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग

अल्मोड़ा| जिले से लगे पर्वतीय जनपद बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत के लोगों के लिए राहत की खबर सामने आ रही है|


कोविड-19 की चौथी लहर को देखते हुए इन जिलों के कोरोना सैंपलों की जिनोम सीक्वेंसिंग अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज (एएमसी) में हो सकेगी|
इसके लिए मेडिकल कॉलेज में वायरोलॉजिकल लैब बनकर तैयार हो चुका है| लैब में माइक्रोबायोलॉजिस्ट सहित पांच से अधिक कर्मियों की तैनाती हुई है| जल्द ही यहां कोविड-19 सैंपलों की जिनोम सीक्वेंसिंग शुरू हो जाएगी|
बताते चलें कि कोविड-19 के बीएफ.7 वैरीएंट की दस्तक के साथ ही कोरोना की चौथी लहर के संकेत मिल रहे हैं| इससे निपटने के लिए सरकार पहले ही सतर्क हो गई है| हर कोविड-19 संक्रमित के सैंपलों की जिनोम सीक्वेंसिंग कराने का निर्णय लिया गया है| इसके तहत अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जिनोम सीक्वेंसिंग की सुविधा जल्द शुरू की जाएगी|
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीपी भैंसोड़ा के अनुसार, बायोलॉजिकल लैब स्थापित हो चुका है| पुणे से 1 सप्ताह के भीतर अंतिम परीक्षण रिपोर्ट आ जाएगी| इसके बाद कॉलेज में कोविड-19 सैंपलों की जिनोम सीक्वेंसिंग शुरू हो जाएगी|