कोरोना पर वार -: सरकार का अहम फैसला, देश में नेजल वैक्सीन के इस्तेमाल को मिली मंजूरी

नई दिल्ली| भारत में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सरकार पहले ही सचेत हो गई है| पीएम मोदी की कोरोना समीक्षा बैठक के एक दिन बाद ही सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए इंट्रानेचर वैक्सीन को मंजूरी दे दी है| भारत बायोटेक की इस नेजल वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर इस्तेमाल की इजाजत दे दी गई है| लेकिन यह वैक्सीन अभी केवल प्राइवेट अस्पतालों में ही मिलेगी|
इससे पूर्व भी केंद्र सरकार द्वारा नेजल वैक्सीन को मंजूरी दी गई थी| 6 सितंबर को भारत के औषधि महानियंत्रक ने केवल आपातकालीन उपयोग के लिए इसको मंजूरी दी थी| औषधि महानियंत्रक ने 18 साल के ऊपर के लोगों को इसकी मंजूरी दी थी|


बताते चलें कि यह वैक्सीन टीके के जरिए नहीं बल्कि नाक में स्प्रे करने के माध्यम से दिया जाता है| फिलहाल सरकार ने 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए ही इसको मंजूरी दी है| जो प्राइवेट अस्पतालों में जाकर लगवा सकेंगे|
सरकार आज शाम से ही Cowin ऐप पर नेजल वैक्सीन की उपलब्धता की भी जानकारी देगी|