मलयालम फिल्म निर्माताओं के 42 ठिकानो पर आयकर की रेट……. 3 राज्यों में दी गई दबिश

मलयालम फिल्म निर्माताओं से जुड़े 42 स्थानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है और एक प्रमुख मलयालम अभिनेता तथा कई फिल्म निर्माताओं के अघोषित निवेश का पता लगाने के लिए विभाग द्वारा यह कदम उठाया गया है। मलयालम से पहले आयकर विभाग द्वारा पैरागोन इंडस्ट्रीज पर छापेमारी की गई थी और लगभग 4 दिनों तक आयकर विभाग की टीम ने कंपनी पर डेरा डाल रखा था। वहीं दूसरी तरफ अब मालियालम फिल्मों से जुड़े अभिनेता तथा निर्माताओं के ठिकानों पर छापेमारी हुई है। बता दें कि यह छापेमारी अभिनेता, निर्माता पृथ्वीराज ,प्रमुख निर्माता एंटनी पेरुंबवुर एंटो जोसेफ और लिस्टिन स्टीफन के परिसरों पर हुई है।