उत्तराखंड में चुनाव नजदीक है और इस बात से सीएम पुष्कर सिंह धामी भी भलीभांति परिचित हैं और वह अब चुनावी मोड में नजर आ रहे हैं,
यहां पिथौरागढ़ के डीडीहाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत पर जमकर निशाना साधा बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि उन्होंने इगास का अवकाश सोमवार को ही किया था परंतु हरीश रावत ने इसका गलत प्रचार प्रसार किया कि सरकार ने रविवार की छुट्टी दी है उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इगास जो कि हमारा एक लोक पर्व है का अवकाश दिया है जबकि वह जब मुख्यमंत्री थे तो उनके शासनकाल में शुक्रवार को नमाज का अवकाश होता था।
पुष्कर सिंह धामी का यह बयान इस ओर इशारा कर रहा है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा हिंदुत्व को मुद्दा बना सकती है।