आंध्र प्रदेश। 12 नवंबर शुक्रवार की रात को आंध्र प्रदेश के विजयनगर में मेंटाडा मंडल के जक्कुवा गांव में आग लगने से कई लोगों के घर ध्वस्त हो गए दरअसल बीते शुक्रवार की रात को गांव में लोग अपने घरों में अपने रोजमर्रा के कार्यों में लगे हुए थे। मगर एक घर में अज्ञात कारणों से लगी आग की वजह से गांव में तहलका मच गया और देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई तथा आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया व लोगों के घर उनके सामने ही ध्वस्त हो गए।
इस बेकाबू आग में किसी की जान नही गई रेस्क्यू टीम ने आकर समय पर सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया तथा जिनके घर आग में जल गए है उन्हें स्थानीय स्कूलों में ठहराया गया है फिलहाल पुलिस प्रशासन का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है। और पुलिस आग लगने के कारणों का पता कर रही है।