Uttarakhand- घायल युवक के मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी निलंबित……. आरोपित गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य के देहरादून से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां पर पुलिस की लापरवाही साफ देखने को मिल रही है। बता दें कि 23 नवंबर की देर रात को देहरादून में एक छोटा सा आपसी विवाद हो गया जोकि धीरे-धीरे करके बढ़ गया और इस विवाद में 28 वर्षीय चमोली निवासी विपिन रावत के सिर पर गंभीर चोट आ गई। जिसके बाद पुलिस ने यह मामला हल्की धाराओं में दर्ज किया और पुलिस की इस लापरवाही के कारण एक बार फिर से देहरादून पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। बता दें कि घायल विपिन का उपचार श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में चल रहा था जिसकी आज सुबह मौत हो गई है। विपिन की मौत के बाद स्वजनों ने बवाल कर दिया और आरोप लगाया कि पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है तथा मामला रफा-दफा करने की कोशिश भी की है इस मामले में पुलिस ने काफी लापरवाही बरती है जिसके बाद लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी लखीबाग परवीन सैनी को निलंबित कर दिया गया है और मामले में आरोपित विनीत अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है और अस्पताल के गेट पर चमोली के विधायक राजेंद्र भंडारी समेत सैकड़ों लोगों ने खूब प्रदर्शन भी किया।