
देहरादून| अंकिता हत्याकांड में वीआईपी के नाम का अभी तक खुलासा न होने के कारण तथा सीबीआई जांच की मांग को लेकर आक्रोशित प्रदर्शनकारी आज राजभवन पहुंचे|
इस दौरान इन प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई| राजभवन के बाहर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया| इस दौरान अनशन कर रहे कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया|
अंकिता हत्याकांड में छुपे हुए वीआईपी के नाम पर खुलासा करने, अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने और विधानसभा बैकडोर भर्ती घोटाले में दोषीयों पर कार्रवाई की मांग को लेकर विगत 51 दिनों से ऋषिकेश में धरना जारी है| आक्रोशित प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उत्तराखंड सरकार गूंगी और बहरी हो चुकी है| इसलिए उनको मजबूरन यह राह चुननी पड़ी है, क्योंकि सरकार 51 दिनों के बाद भी प्रदर्शनकारियों तक नहीं पहुंची|
कांग्रेस का कहना है कि जल्द ही मांग पूरी नहीं हुई तो कांग्रेस प्रदेश भर में आंदोलन करेगी| पार्टी ने कहा कि उत्तराखंड को सुशासन देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार आज खतरे में है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है|
