
वर्तमान समय में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो कि दोस्तों के लिए अपनी जान कुर्बान कर देते हैं मगर वही कुछ ऐसे लोग देखने को हमें मिलते हैं जो अपने घर की तिजोरी अपने दोस्त के लिए खाली कर दें। बता दें कि उत्तराखंड के रुड़की से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर दोस्ती निभाने के लिए एक छात्रा ने अपने ही घर की तिजोरी में रखे साढ़े छ लाख रुपए कुर्बान कर दिए। बता दें कि दोस्त ने लाखों की रकम मिलने के बाद खूब शॉपिंग की और जब छात्रा के पिता को पता चला कि घर में तिजोरी के पैसे चोरी हो गए हैं तो उन्होंने कॉलोनी में रहने वाले लोगों के खिलाफ तहरीर दी। लेकिन छात्रा ने घर में घटी घटना के बारे में पिता को सब बता दिया और सच्चाई सामने आ गई। इस मामले को लेकर गंगनहर कोतवाली में छात्रा के पिता ने शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि कोतवाली क्षेत्र निवासी एक जूस कारोबारी की बेटी कोचिंग सेंटर में दसवीं का ट्यूशन पढ़ रही है और उसके साथ ही रामपुर में किराए पर रहने वाला किशोर भी पड़ता है। जब छात्रा को पता चला कि किशोर के पिता मजदूरी करते है तो दोनों की आपस में दोस्ती हो गई और छात्रा बार-बार किशोर को पैसे देती रही और इसी तरह छात्रा ने घर में रखे हुए लाखों रुपए किशोर को दे दिए। बता दें कि किशोर ने उन पैसों से मोबाइल आदि सामान खरीदा है और इस मामले में अब पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
