Uttarakhand- शून्य से नीचे पहुंचा बद्रीनाथ में तापमान…. बर्फ में बदली पानी की बूंदे

उत्तराखंड राज्य के कुछ हिस्सों में इन दिनों तापमान काफी गिर रहा है। बता दें कि सुबह शाम कड़ाके की ठंड पड़ने से कई पहाड़ी इलाके ऐसे हैं जहां शून्य से नीचे तापमान पहुंच रहा है। पहाड़ों में तो लगातार ठंड बढ़ती जा रही है और नदी नाले तथा झरने जम गए हैं। बद्रीनाथ के निकट बहने वाली ऋषि गंगा भी कड़ाके की ठंड के कारण जमने लगी है और झरने का पानी भी जम रहा है। बद्रीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर 2022 को बंद हो चुके है।बद्रीनाथ धाम में सुबह शाम भारी ठंड के कारण तापमान शून्य से भी नीचे पहुंच रहा है जिससे पानी जमने लगा है। यही नहीं बल्कि नीति घाटी में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बता दें कि आने वाले कुछ समय में अन्य क्षेत्रों में भी अधिक ठंड पड़ने की संभावना है। बद्रीनाथ धाम ठंड के कारण दिसंबर माह से लेकर मई माह तक बर्फ से ढका रहता है और हनुमान चट्टी तक बर्फ की मोटी परत जम जाती है।