
बढ़ते अपराधों के बीच उत्तराखंड राज्य के रुड़की से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर सेवानिवृत्त एलआईसी अधिकारी के घर से लाखों रुपए का सामान चोरी हो चुका है। बता दें कि सेवानिवृत्त एलआईसी अधिकारी अपने परिजनों से मिलने के लिए दुबई गए थे तथा उन्होंने रात को घर की रखवाली के लिए गार्ड रखा था मगर चोरों ने दिन के उजाले में ही घर पर डकैती डाल दी और लाखों का सामान उड़ा ले गए। चोरों ने दिनदहाड़े आवास विकास कॉलोनी में एलआईसी अधिकारी के घर को खंगाला और घर से लाखों का सामान चोरी किया। बता दें कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे भी खग़ाले। बता दें कि अधिकारी के घर पर जब रात को गार्ड रखवाली करने के लिए आया तो उसने ताला टूटा हुआ देखा तब उसके होश उड़ गए। उसने फोन पर मकान मालिक को इसकी सूचना दी और घर में चोरी की सूचना के बाद उन्होंने अपने परिचित डॉक्टर फरीद हाशमी को मौके पर भेजा। उन्होंने घटना की जानकारी ली तथा पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कैमरे ख़गाले। बता दें कि चोरों ने गुरुवार की दोपहर 11:00 से 12:00 के बीच इस वारदात को अंजाम दिया। इस घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप का माहौल है। प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल द्वारा बताया गया है कि इस मामले की छानबीन की जा रही है तथा जांच की कार्यवाही अब आगे बढ़ाई जाएगी।
