हरिद्वार में एक कार्यक्रम में सीएम धामी द्वारा गढ़वाली में अपने ट्वीट में लिखा ‘उत्तराखंड की समृद्ध लोकसंस्कृति कु प्रतीक लोक पर ‘इगास’ पर अब छुट्टी रालि| हमारू उद्देश्य च कि हम सब्बि ये त्योहार तै बड़ा धूम धाम सै मानौ, अर हमारि नई पीढ़ी भी हमारा पारंपरिक त्यौहार से जुणि रौ|’ हालांकि इस बार इगास के दिन रविवार है लेकिन भविष्य में इगास के लिए छुट्टी का रास्ता खुल गया है|
मुख्यमंत्री धामी के इस फैसले को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सहरानीय पहल बताया है| इस दिन रक्षाबंधन पर हाथ में बधे रक्षा सूत्र को बछड़े की पूंछ में बांधकर मन्नत पूरी करने का आशीर्वाद मांगा जाता है|