![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ से एक ऐसी सनसनीखेज खबर सामने आई है जिसे सुनकर सबके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। बता दें कि पिथौरागढ़ जिले में सोमवार की दोपहर को धारचूला तहसील मुख्यालय से 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गर्गुवा गांव में नेपाल निवासी रिश्ते के नाना ने अपने 2 वर्षीय नाती की हत्या एक धारदार हथियार से कर दी। बता दें कि नाती की हत्या करने के बाद आरोपित उसकी मां की हत्या करने की कोशिश करने लगा मगर मां ने घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाई। बता दें कि पुलिस ने आरोपित को गांव के समीप के जंगल से रात को गिरफ्तार किया। यह घटना सोमवार की दोपहर की है जहां गर्गुवा गांव में सोप तोक निवासी वंश कूवर पुत्र रमेश सिंह को उसकी मां कविता कुवर ने नहलाया तथा बच्चे को नहलाने के बाद वह बच्चे की मालिश करने लगे तभी वंश के रिश्ते का नाना आया और उसने धारदार हथियार से मासूम का गला काट दिया उसके बाद जो भी उसके सामने आया वह उसकी हत्या करने पर उतारू हो गया। मृतक की मां ने कमरे में छुप कर अपनी जान बचाई तभी शोर सुनकर मृतक के दादा कुशल सिंह कुंवर आ गए। नेपाली ने उन पर भी धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद मृतक की दादी, ताई और बाकी लोगों ने कमरे में बंद होकर अपनी जान बचाई। बता दें कि कातिल नेपाली गगन इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया जिसे पुलिस ने जंगल से गिरफ्तार कर लिया है जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को मासूम का शव पड़ा मिला। मौके पर ही शव का पंचनामा पुलिस ने भर दिया। सवाल यह उठ रहा है कि जब सीमा सील थी तो नेपाली कैसे भारत पहुंच गया यह बात काफी चर्चा में है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)