‘उत्तराखंड पुलिस एप’ -: धामी सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए उठाया अहम कदम

देहरादून| सीएम धामी ने सचिवालय में उत्तराखंड पुलिस एप के अंतर्गत सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय/संस्थानों में कार्य करने वाली महिलाओं के लिए स्व रजिस्ट्रेशन सुविधा का शुभारंभ किया| अब किसी भी कार्यालय में कार्यरत महिलाएं उत्तराखंड पुलिस एप में दिए गए विकल्प गौरा शक्ति से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकती है|


इस दौरान सीएम धामी ने कहा महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के दृष्टिगत सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में कामकाजी महिलाओं को इस एप में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित किया जाए| इसका व्यापक स्तर पर प्रचार एवं प्रसार भी किया जाए| सभी जनपदों में इसके लिए संगोष्ठी एवं अन्य प्रचार माध्यमों से प्रसारित किया जाए| उन्होंने निर्देश दिए कि गौरा शक्ति के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों पर संबंधित थानों से त्वरित कार्रवाई की जाए| इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करने वाली सभी महिलाओं की रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारियों को गोपनीय रखा जाएगा|