Uttarakhand- राज्य में बाबा रामदेव की इन पांच दवाओं पर लगा प्रतिबंध……. जानिए कारण

उत्तराखंड राज्य में बाबा रामदेव की 5 दवाओं के उत्पादन पर रोक लग गई है। बता दें कि भ्रामक विज्ञापनों का हवाला देते हुए आयुर्वेद और यूनानी लाइसेंस अथॉरिटी उत्तराखंड ने पतंजलि के उत्पादों को बनाने वाले दिव्य फार्मेसी को 5 दवाओं का उत्पादन रोकने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि इन पांच दवाइयों का इस्तेमाल ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, गाइटर, ग्लूकोमा और हाई कोलेस्ट्रॉल के इलाज में होता है इन दवाओं का नाम बीपीग्रिट, मधुग्रिट, थईरोग्रिट, लीपिडोम और आईग्रिट गोल्ड है। दरअसल बीते जुलाई माह में केरल के डॉक्टर केवी बाबू द्वारा शिकायत की गई थी कि पतंजलि की दिव्य फार्मेसी की ओर से ड्रग एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट 1954, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स रूल्स 1945 का बार-बार उल्लंघन हो रहा है। इसकी शिकायत बीते अक्टूबर को एक बार फिर ईमेल के जरिए भेजी गई थी। इस आदेश के जरिए अब उत्तराखंड में इन पांच दवाओं के फॉर्मूलेशन शीट और लेबल में बदलाव करते हुए इनका उत्पादन किया जा सकता है और पतंजलि को फिर से इनके फॉर्मूलेशन शीट तथा लेबल में बदलाव करना होगा तभी इन 5 दवाओं के उत्पादन को मंजूरी मिल पाएगी। बता दें कि दिव्य फार्मेसी को भेजे गए लेटर में जॉइंट डायरेक्टर और ड्रग्स कंट्रोलर डॉक्टर जीसीएन जंगपांगी ने कंपनी को मीडिया स्पेस से तुरंत भ्रामक और आपत्तिजनक विज्ञापनों को हटाने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि आने वाले भविष्य में स्वीकृत विज्ञापन ही चलाए।