
उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर एक बुजुर्ग की हत्या डंडे से पीटकर कर दी गई। बता दें कि बुजुर्ग की हत्या कुष्ठ रोग आश्रम हाथीखाल मोतीनगर में की गई है तथा पुलिस ने इस मामले में हत्यारे को पकड़ लिया है और शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है। बता दें कि 60 वर्षीय नैन राम पुत्र स्वर्गीय लाल राम निवासी ग्राम कुंडल ब्लॉक ओखलकांडा नैनीताल कुष्ठ रोग आश्रम हाथिखाल मोतीनगर में पिछले कई सालों से रह रहे थे और इसी आश्रम में सिकंदर नाम का एक व्यक्ति जो कि खटीमा का मूल निवासी था वह भी रहता था। बीते मंगलवार को सिकंदर तथा नैन राम ने साथ मिलकर शराब पी और इस दौरान कुछ बातों को लेकर उन दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा तो सिकंदर ने डंडा उठाकर नैनाराम की हत्या कर दी। सिकंदर ने नैन राम के सर पर लगभग पांच से छह बार हमला किया जिससे वह लहूलुहान हो गया और शोर-शराबा होने पर आसपास के रोगी वहां पर पहुंच गए। इस बात की सूचना पुलिस को दी गई तथा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और नैन राम को सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के कुछ देर बाद ही सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
