
अल्मोड़ा। आज दिनांक 9 नवंबर 2022 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणिधार मानिला में 22वें उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रकोष्ठ के तत्वाधान में एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. जया पांडे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत के साथ हुआ। इस अवसर पर “उत्तराखंड के विकास में युवाओं की भूमिका” विषय पर गोष्ठी भी आयोजित की गई। बता दें कि राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ गार्गी लोहनी द्वारा बताया गया कि उत्तराखंड के विकास में युवाओं की काफी भूमिका है साथ ही उन्होंने स्वरोजगार को अपनाने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार को अपनाकर आत्मनिर्भर बनना चाहिए। इस शिविर के दौरान गोष्ठी के साथ ही उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें निबंध, पोस्टर मेकिंग, रंगोली मेकिंग, क्राफ्ट मेकिंग ,समेत कई प्रतियोगिताएं सम्मिलित थी। कार्यक्रम के बाद स्वयंसेवकों ने विद्यालय परिसर की सफाई कर श्रमदान किया तथा इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं स्वयंसेवी मौजूद रहे।
