Uttarakhand- यहां खेतों में शव मिलने से मचा हड़कंप…… हत्या की आशंका

आज दिनांक 9 नवंबर 2022 को बुधवार के दिन उत्तराखंड के रुड़की क्षेत्र में पुलिस को खेत में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जिसकी शिनाख्त पुलिस द्वारा की जा रही है। बता दें कि रुड़की की राज विहार कॉलोनी में खेत में पुलिस को यह शव बरामद हुआ है। मृतक के सिर पर चोट का गहरा निशान भी है जिसके चलते पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। बता दें कि मौके से पुलिस ने एक हेलमेट भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार आज बुधवार की सुबह सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के राज विहार कॉलोनी के पास खेत में एक शव पड़ा हुआ है जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस फिलहाल शव की शिनाख्त कर रही है। पुलिस ने जब शव का निरीक्षण किया तो सिर पर चोट के निशान मिले। मौके के आसपास की तलाशी करने पर पुलिस को कुछ नहीं मिला जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस मामले में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान द्वारा बताया गया है कि मृतक के शव की शिनाख्त का प्रयास पुलिस कर रही है तथा मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा।