अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में एक गाँव बसाया गया है| अमेरिकी रक्षा विभाग की इसी दावे को सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने खारिज करते हुए कहा है कि भारत का बॉर्डर सुरक्षित है| उन्होंने कहा कि हमारी सीमा की जानकारी हमें है और हम अपनी सीमा की अच्छी तरह देखभाल कर रहे हैं, हमने किसी को भी सीमा पर नहीं बस्ती दिया|
जनरल रावत ने कहा कि उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूर्व से लेकर पश्चिम तक भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा पूरी तरह से सुरक्षित है| भारत बॉर्डर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विशेष तौर पर फोकस देता है | जनरल रावत ने कहा कि किसी भी गतिरोध से निपटने के लिए भारत चीन सीमा पर हजारों की संख्या में भारतीय सैनिक तैनात हैं| चीन के विरोध करने के बाद भी अरुणाचल प्रदेश से लद्दाख तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है| रावत ने कहा कि चीन हो या कोई और भारत किसी भी देश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कोई विवाद नहीं चाहता है|
उत्तराखंड में मंगलवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजभवन पहुंचे सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि उत्तराखंड में बाड़ाहोती बॉर्डर पर भारतीय सैनिक 24 घंटे तैनात है| उन्होंने उत्तराखंड बॉर्डर पर हो रहे पलायन पर चिंता जताई और कहा कि बॉर्डर इलाकों में पलायन एक गंभीर समस्या है जिसका हल निकालना बहुत जरूरी है| राष्ट्रीय हित के लिए पलायन होना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है| इस कारण पलायन पर प्रहार करना जरूरी है|