लश्कर-ए-तैयबा ने दी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी समूह ने मेरठ सिटी के रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी है। आतंकी समूह के चपेट में अब मेरठ के रेलवे स्टेशन भी आ गए है। लश्कर-ए-तैयबा ने रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को पत्र लिखकर यह धमकी दी है। जैसे ही यह धमकी भरा पत्र अधीक्षक को मिला स्टेशन पर काफी अफरातफरी मच गई। इस घटना की जानकारी स्टेशन के अधीक्षक द्वारा जीआरपी और आरपीएफ को दी गई। इन दोनों ने मिलकर स्टेशन पर चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया।


स्टेशन अधीक्षक द्वारा बताया जा रहा है कि उनके पास ये पत्र एक डाक कर्मी लेकर आया था जिसमें स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह पत्र लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी संगठन के नाम से आया था पुलिस इसकी जांच कर रही है। घटना के बाद आसपास के रेलवे स्टेशनो में भी सुरक्षा और अधिक बढ़ा दी गई है। इसके बाद अज्ञात के खिलाफ जीआरपी में धारा 505/2 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।