![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में राजकीय बाल गृह रोशनाबाद से तीन बाल अपचारी लापता हो चुके हैं। बता दें कि बीते शनिवार की शाम तक वह वापस नहीं लौटे जिसके बाद बाल गृह प्रबंधन ने अपने स्तर पर तलाश करनी शुरू कर दी और इसकी सूचना आज रविवार के दिन पुलिस को दी गई। बता दें कि पुलिस ने इन तीनों बालक की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल रोशनाबाद में राजकीय बाल गृह बनाया गया है जहां पर असहाय और मां-बाप के बिछड़े हुए बच्चे रहते हैं। मगर बीते शनिवार को बाल गृह से 3 बालक लापता हो चुके हैं। ये लोग स्कूल पढ़ने के लिए गए थे मगर वापस नहीं लौटे। यही नहीं बल्कि इससे पहले भी कई बार राजकीय बाल गृह से किशोर फरार हो चुके हैं और अब इन तीनों के खोजबीन पुलिस द्वारा की जा रही है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)