अल्मोड़ा -: प्रशासन ने कूड़े की शिकायत भेजने के लिए जारी की ई-मेल आईडी

अल्मोड़ा| जिला प्रशासन ने नगर में खुले में ठोस अपशिष्ट से संबंधित शिकायत भेजने के लिए ई-मेल आईडी जारी कर दी है| एसडीएम सीएम मर्तोलिया ने कहा कि ठोस अपशिष्ट से संबंधित शिकायत भेजने के लिए ईमेल आईडी solidwaste-complaint@uk.gov.in जारी कर दी गई है| इस पर शिकायत दर्ज कर सकतें है|