
वर्तमान समय में हम देखते हैं कि लोग पैसों के लिए कई अवैध तरीके के कार्यों को करते हैं। एक ऐसा ही मामला देहरादून के राजीव नगर से सामने आ रहा है। बता दें कि राजीव नगर स्थित एक दुकान में लाखों की चोरी हुई। आरोपितों ने दुकान से दो लाख से अधिक लागत के 8 मोबाइल फोन और अन्य सामान चुरा लिया। जिसके बाद वे फरार हो गए। बता दें कि इन आरोपितों को पुलिस द्वारा दबोच लिया गया है और इन दोनों आरोपितों में एक सिंगर रैपर है तथा दूसरा होटल में काम करता है। इन दोनों आरोपितों ने पैसों के लालच के कारण चोरी की। बीते बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने इस चोरी का भंडाफोड़ किया। उनके द्वारा बताया गया कि बीते 26 अक्टूबर 2022 को नवीन राणा निवासी राजीव नगर ने थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया था कि उनकी मोबाइल की दुकान से 200000 से अधिक की लागत वाले 8 मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी हो गया है जिसके बाद नेहरू कॉलोनी में इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की गई। पुलिस ने जांच के लिए टीमों का गठन किया और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की चेकिंग की।बता दें कि पुलिस ने इस मामले की काफी गंभीरता से जांच की और मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर चोरों की जानकारी जुटाने को कहा। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस चोरी को अंजाम देने वाले दोनों आरोपित 6 नंबर पुलिया के पास घूम रहे हैं जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इन दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने जब आरोपितों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम शिवम पवार निवासी लेन नंबर 1 बद्रीश कॉलोनी धर्मपुर डांडा और गौरव रावत उर्फ गौरी निवासी राजीव नगर निकट हरी डेरी बताया। जिसके बाद उन्होंने मोबाइल चोरी करने की बात भी स्वीकार की और उनकी निशानदेही पर पुलिस ने आठ मोबाइल फोन समेत चोरी हुआ अन्य सामान बरामद कर लिया। बता दें कि यह दोनों नशे के आदी हैं और अपने नशे के शौक को पूरा करने के लिए चोरियां करते हैं।