![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
नई दिल्ली| विदेशी शिक्षण संस्थानों के सहयोग से चल रही एडटेक कंपनियों के ऑनलाइन पीएचडी कार्यक्रम मान्य नहीं होंगे| विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने ऐसे प्रोग्राम के प्रति आगाह किया|
यूजीसी और एआईसीटीई ने इस साल के शुरू में ही एडटेक कंपनियों के सहयोग से दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन मोड में पाठ्यक्रम की पेशकश के खिलाफ अपने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों और संस्थानों को चेतावनी जारी की थी| जिसमें कहा गया था कि मानदंडों के अनुसार समझौता स्वीकार्य नहीं है| दोनों नियामकों के संयुक्त आदेश के अनुसार सभी संस्थानों को पीएचडी डिग्री प्रदान करने के लिए यूजीसी नियमों का पालन करना अनिवार्य है|
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)