रुद्रपुर। पटाखा जलाने को लेकर हुए विवाद के चलते बिलासपुर में छात्र की हत्या कर दी गई। इस हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दीपावली की रात बिलासपुर में दलजीत सिंह पुत्र गुरुचरण सिंह निवासी दुर्जनपुर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश को गोली मारकर घायल कर दिया और उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई। इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने 7 टीमों का गठन किया। बता दें कि मृतक के भाई नरेंद्र सिंह के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने 7 टीमों का गठन कर गुरुवीर सिंह, कंवर सिंह, प्रभजोत सिंह, जतिन, अमन, मुकुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और फरार आरोपितों की तलाश की गई। जिसके बाद पुलिस ने बीते बुधवार को लोकेशन प्राप्त कर घेराबंदी करके मुरादाबाद से गुरुवीर सिंह व कंवर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा प्रभजोत सिंह ,अमनदीप सिंह को बदईपुरा रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए लोगों के पास 32 बोर के अवैध पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए हैं जो कि घटना में प्रयुक्त हुए थे।
इस मामले में एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना है कि पुलिस आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और इन आरोपितों का पर्दाफाश करने तथा गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी द्वारा ₹10000 इनाम के तौर पर देने की घोषणा की गई है। बता दें कि दीपावली की रात को दलजीत सिंह और उसके दोस्त दीपावली मना रहे थे तभी गुरुवीर सिंह की छत पर रॉकेट जा गिरा और गुस्साए गुरुवीर सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर दलजीत सिंह की हत्या कर दी। हमलावरों ने तीन फायर की थी और इसी दौरान एक गोली दलजीत सिंह की पीठ में जा लगी जो कि अंदर फस गई और बरेली में उपचार के दौरान दलजीत सिंह की मृत्यु हो गई।