राजधानी में दमघोटू हुई हवा…… प्रदूषण कम करने के लिए अभियान शुरू करेगी सरकार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में दीपावली के मौके पर शहर की आबोहवा बहुत खराब स्तर पर पहुंच गई है। बता दें कि दीपावली के कारण हवा की गुणवत्ता सूचकांक 323 दर्ज किया गया है जो कि काफी खराब श्रेणी को दर्शाता है।इस बारे में यदि हम सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च की माने तो दीपावली में दिल्ली का कुल एक्यूआई 323 पर था। यानी कि दिल्ली में प्रदूषण काफी बढ़ चुका है। इसी प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए अभियान शुरू करने की घोषणा कर दी है। घोषणा में सरकार ने अभियान का नाम रेड लाइट ऑन और गाड़ी ऑफ रखा है इसका मतलब ट्रैफिक लाइट अगर लाल हो तो वाहनों को बंद कर लिया जाए। इससे प्रदूषण काफी हद तक कम हो सकता है। अपने इस अभियान के लिए सरकार द्वारा लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। बता दें कि दिल्ली के आसपास के राज्यों में पराली जलाने के कारण भी सर्दियों में दिल्ली का मौसम काफी खराब हो जाता है और हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो जाती है। इसलिए दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण कम करने के लिए अभियान शुरू करने की घोषणा की गई है।