Uttarakhand- दिवाली से पहले राज्य के इन सात शहरों में बढ़ा प्रदूषण…. जारी हुए आंकड़े

दीपावली के त्यौहार से पहले उत्तराखंड के सात शहर प्रदूषण की चपेट में आ गए हैं। बता दें कि इन शहरों की आबोहवा बिगड़ने लगी हैं और प्रदूषण स्तर बढ़ने से दिल तथा सांस के मरीजों को काफी परेशानियां उठानी पड़ सकती है। जहां एक तरफ लोग दीपावली की खुशियां मना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ राज्य में प्रदूषण भी बढ़ रहा है। उत्तराखंड राज्य में दीपावली से पहले हरिद्वार एवं देहरादून समेत सात शहरों में वायु की गुणवत्ता का स्तर मध्यम पहुंच गया जो कि आगे जाकर सांस तथा दिल के मरीजों के लिए खतरनाक हो सकता है। विशेषज्ञों द्वारा अपील की गई थी कि दीपावली पर जितना हो सके पटाखे कम जलाएं एवं हरे पटाखों का प्रयोग अधिक करें। उत्तराखंड प्रदूषण बोर्ड द्वारा बीते रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार हरिद्वार में वायु की गुणवत्ता 168 और देहरादून में 131 है। यह आंकड़े दिवाली से पूर्व कराई गई थर्ड पार्टी मॉनिटरिंग में सामने आए हैं। बता दें कि प्रदूषण को लेकर देहरादून, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, हल्द्वानी में निगरानी शुरू की गई हैं।