![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य में दीपावली के शुभ अवसर पर रोडवेज ने सालों पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बता दें कि हल्द्वानी में रोडवेज ने 21 लाख की कमाई कर ली है। दरअसल त्योहारी सीजन में लोग इधर- उधर जाते हैं और यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण इस दीपावली सीजन में रोडवेज को काफी मुनाफा हुआ है। रोडवेज ने इस दीपावली पिछले सालों की तुलना में काफी अच्छा मुनाफा कमाया है। बता दें कि हल्द्वानी रोडवेज ने रविवार को 1 दिन में एक लाख की कमाई करी। इस कमाई ने रोडवेज के सालों पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। बीते रविवार को धनतेरस और छोटी दीपावली मनाई गई। इस दौरान लोग लक्ष्मी पूजा के लिए शहरों से अपने घरों को आए। इसलिए रोडवेज का कारोबार इस बीच काफी अच्छा चला। बता दें कि दीपावली के सीजन में रोडवेज की बसों में सीटों के लिए मारामारी रही। बीते रविवार को हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से बरेली के लिए 14 और दिल्ली के लिए 15 बसें भेजी गई तथा इस बीच यात्रियों की संख्या सामान्य से 4 गुना अधिक बढ़ गई।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)