![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
देहरादून| उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हर महीने के पहले और आखिरी शुक्रवार को होने वाली जनसुनवाई को स्थगित कर दिया है|
आयोग सचिव के मुताबिक आठ परीक्षाओं की उच्च स्तरीय जांच के चलती ये फैसला लिया गया है|
आयोग के सचिव एसएस रावत की ओर से जारी सूचना के अनुसार, आयोग की आठ परीक्षाएं ऐसी हैं जिनका या तो रिजल्ट नहीं आया है या चयन संस्तुति भेजी जानी है|
18 अक्टूबर को इन भर्तियों को लेकर आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई थी| इस बैठक में यह तय किया गया था कि आठों परीक्षाओं के लिए उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया जाएगा|
आयोग सचिव के अनुसार हर महीने के पहले और चौथे शुक्रवार को शाम 4:00 से 5:00 बजे की जनसुनवाई में ज्यादातर सवाल इन्हीं से जुड़े आ रहे हैं| अब यह भर्तियां जांच के अधीन है इसलिए फिलहाल जन सुनवाई रोकी गई है| हालांकि आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि जो उम्मीदवार इससे अलग किसी और समस्या को लेकर आना चाहता हैं तो वह लिखित में अपना प्रत्यावेदन आयोग को दे सकते हैं| इस पर आयोग निर्णय लेगा|
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)