
देहरादून| दुग्ध सहकारी समितियों से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को सरकार ने दीपावली का तोहफा दिया है| प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के लिए सरकार ने 20 करोड़ की राशि जारी की है| इससे प्रदेश के 52,000 दुग्ध उत्पादकों को लाभ मिलेगा| दुग्ध उत्पादकों को दीपावली से पहले डीबीटी के माध्यम से भुगतान कर दिया जाएगा|
बताते चलें कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार दूध की गुणवत्ता के आधार पर उत्पादकों को प्रति लीटर 4 रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देती है| इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष में 45 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है| दुग्ध उत्पादकों की मांग पर सरकार ने दीपावली से पहले प्रोत्साहन राशि देने के लिए 20 करोड़ की राशि जारी की है|
पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने प्रोत्साहन राशि के लिए धनराशि जारी करते हुए सीएम धामी का आभार प्रकट किया और कहा कि दीपावली से पहले सभी दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के लिए निर्देश दिए गए हैं| प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे दुग्ध उत्पादकों के बैंक खातों में जमा होगी|
