Uttarakhand- त्योहारी सीजन में परिवहन निगम द्वारा इन कर्मचारियों को दिया जाएगा इनाम….. पढ़े पूरी खबर

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा उन कर्मचारियों को नगद राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी जो कि बिना छुट्टी किए काम करते हैं।बता दें कि परिवहन निगम में दीपावली के त्यौहार के अंतर्गत बिना छुट्टी काम करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला परिवहन निगम द्वारा लिया गया है। इसमें चालक और परिचालकों को निर्धारित किलोमीटर पूरे करने होंगे। बता दें कि उत्तराखंड में प्रोत्साहन की यह योजना आगामी 20 अक्टूबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक लागू रहेगी। इस दौरान जो भी चालक, परिचालक बिना छुट्टी लिए काम करेगा उसे इनाम स्वरूप धनराशि दी जाएगी।बता दें कि अक्सर त्योहारी सीजन में चालक और परिचालकों के छुट्टी पर रहने के कारण यात्रियों को काफी समस्या आती है ऐसे में यातायात व्यवस्था सुचारू रहे इसलिए यह निर्णय लिया गया है और बिना छुट्टी लिए त्योहारी सीजन में नियमित कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया गया है। चालक और परिचालकों को पर्वतीय व मैदानी मिश्रित भागों पर निर्धारित 2200 किलोमीटर तथा पर्वतीय मार्गों पर 1980 किलोमीटर बस संचालन करना होगा जिसके बाद उन्हें एक- एक हजार रूपए की धनराशि इनाम स्वरूप मिलेगी।