Uttarakhand- महल सिंह हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार…….. बरामद हुए पिस्टल और जिंदा कारतूस

उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर जिले में काशीपुर क्षेत्र के अंतर्गत महल सिंह हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि खनन व्यवसायी महल सिंह की हत्या उनके घर पर कुंडेश्वरी में हुई। वह सुबह जब अखबार पढ़ रहे थे तो बाइक सवार दो शूटरों ने उन्हें गोली मार दी। उनकी हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मृतक के भतीजे कर्मपाल सिंह द्वारा तहरीर दी गई थी और मुकदमा दर्ज करवाया गया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपितों को तलाशना शुरू कर दिया।

इस मामले का पर्दाफाश करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीमों का गठन किया गया तथा मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने आधी रात को लगभग 2:30 बजे चेकिंग की। बता दें कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि घटना में शामिल गुलजारपुर निवासी प्रभजोत सिंह पन्नू और प्रभजीत सिंह एकता स्टोर केशर की तरफ बंजारी गेट के पास से जंगल में छुपकर भागने की फिराक में है। इसलिए पुलिस ने आधी रात को चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान चलाने के दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जैसे-तैसे पुलिस द्वारा आरोपितों का घेराव किया गया और उन्हें दबोच लिया गया। आरोपितों के पास से पुलिस ने एक अदद पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।