गैरसैण को राजधानी बनाने के मामले में हरीश रावत का आज हुई बैठक में बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि गैरसैण ग्रीष्मकालीन राजधानी है मगर फिर भी वहां पर भाजपा का शीतकालीन सत्र करना भाजपा का राजनीतिक छल है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के सत्ता में आने के ढाई साल बाद वह देहरादून से राजधानी पूर्ण रूप से गैरसैंण में स्थानांतरित कर देंगे। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि आगामी 29 व 30 नवंबर को गैरसैंण में विधानसभा का दो दिवसीय सत्र होने जा रहा है मगर कांग्रेस 29 नवंबर को गैरसैंण में रैली निकालेगी। इस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी उपस्थित थे।