अल्मोड़ा। वर्तमान समय में अल्मोड़ा नगर भी साइबर ठगी की चपेट में आ चुका है। जिले भर में लगातार साइबर ठगी के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। बता दें कि कुछ दिनों पहले साइबर ठगों ने अल्मोड़ा के निवासी 3 लोगों के खाते से 100000 से भी अधिक की धनराशि पार कर ली। इस मामले में पीड़ितों द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से पीड़ितों को उनकी धनराशि वापस लौटा दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम खत्याड़ी निवासी आनंदी नेगी के खाते से cyber ठगों ने ₹62500, दन्या निवासी दीप्ति साह के खाते से ₹4599 और सोमेश्वर निवासी रवि के खाते से ₹40000 पार कर लिए। तीनों पीड़ितों के खातों से कुल मिलाकर ₹1,07,099 की धनराशि साइबर ठगों ने उड़ा ली। जब इस बात का अंदेशा पीड़ितों को हुआ तो उन्होंने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई और इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने जांच के निर्देश दिए। बता दें कि अब जाकर साइबर सेल द्वारा आनंदी नेगी से हुई ठगी के ₹62500 तथा दीप्ति के खाते से ₹4599 वापस करवा दिए हैं। साइबर सेल द्वारा पीड़ितों को की धनराशि सुरक्षित वापस कर दी गई है।