Uttarakhand- तबीयत ठीक ना होने की बात कहकर युवक ने की आत्महत्या……. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के रुड़की से एक युवके द्वारा आत्महत्या करने की खबर सामने आ रही है। युवक ने पंखे पर लटक कर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। बता दें कि युवक ने तबीयत ठीक ना होने का बहाना मार कर छुट्टी ली और आत्महत्या कर ली। दरअसल मामला यह है कि गंगनहर कोतवाली अंतर्गत सालियर गांव में स्थित एक मकान में 20 वर्षीय राहुल कुमार अपने दोस्तों के साथ रहता था। तथा युवक वहीं एक कंपनी में भी काम करता था। जब सुबह युवक के सभी साथी काम पर जाने लगे तो युवक का कहना था कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है इसलिए उसने छुट्टी ले ली। मगर जैसे ही दोपहर को युवक के अन्य साथी खाना- खाने के लिए आए तो उसका शव पंखे पर लटका देख चौंक गए। जानकारी के मुताबिक यह युवक उत्तर प्रदेश का निवासी है जो कि यहां किराए के मकान में कुछ अन्य साथियों के साथ रह रहा था और युवक सालियर स्थित सत्यम कंपनी में ऑपरेटर का कार्य करता था।

युवक के साथी गोविंद, अंकित, रविंद्र, प्रीतम और पुरुषोत्तम द्वारा बताया गया कि वे सभी एक ही कंपनी में एक साथ काम करते थे और एक ही कमरे में भी रहते थे। जब वे लोग सुबह कंपनी में काम पर चले गए तो राहुल ने बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है इसलिए उसने छुट्टी ले ली। मगर जब वे लोग कमरे में दोपहर को खाना- खाने के लिए लौटे तो राहुल का शव फांसी पर लटका हुआ था। इस बात की जानकारी उन लोगों ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल द्वारा जानकारी दी गई है कि यह मामला आत्महत्या का है लेकिन अभी तक किस कारण युवक ने आत्महत्या की है इसका पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस युवक के मोबाइल से भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।