उत्तराखंड -: जेलों में बंदियों से अलग रखे जाएंगे कट्टरपंथी कैदी, पढ़ें पूरी खबर

सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई गृह विभाग की बैठक में तय हुआ कि राज्य की जेलों के बंदियों के साथ कट्टरपंथियों को नहीं रखा जाएगा| ऐसे बंदियों के लिए जेलों में अलग सेल की व्यवस्था होगी|
मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से भी इस संबंध में राज्य को दिशा निर्देश जारी हुए हैं|


कहा जा रहा है कि कट्टरपंथियों के लिए अलग सेल बनाने से वो अन्य कैदियों से दूर रहेंगे| कट्टरपंथियों के जेल में पहले से कैद में रखे गए कैदियों के संपर्क में आने से दूसरे खतरे पैदा हो सकते हैं| ऐसे लोगों के संपर्क में आने से कट्टरपंथी ताकतों की अनेक कथित गैर कानूनी और अनैतिक गतिविधियों में लिप्त होने का खतरा है| इसी कारण बचाव के लिए कट्टरपंथियों से कैदियों को दूर रखा जाना बहुत जरूरी है|
बेशक उत्तराखंड में कट्टरपंथियों की कोई गंभीर समस्या ना हो, मगर एहतियात के तौर पर राज्य की जेलों में ऐसे कैदियों के लिए अलग कक्ष (सेल) बनाए जाएंगे| गृह विभाग को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं|